Saturday, 21 March 2015

How to add screenshot in hotmail message body (हॉटमेल में स्क्रीन शॉट कैसे लगाये)




माइक्रोसॉफ्ट की नयी मेल सर्विस हॉटमेल में स्क्रीन शॉट ऐड करने का कोई विकल्प नहीं दिया गया है जबकि अन्य लगभग सभी मेल सर्विस में यह सुविधा बड़ी आम है जिससे हॉटमेल उपयोग करने वालो को काफी दिक्कत का सामना पड़ रहा है! कभी कभी किसी स्क्रीन का स्क्रीन शॉट मेल करना बहुत जरुरी हो जाता है जो कि मेसेज बॉडी में दिखे तो काफी सुविधाजनक और अच्छा माना जाता है!

हॉटमेल में स्क्रीन शॉट लगाने के लिए इन स्टेप्स को अपनाये ..

१. जिस भी स्क्रीन का स्क्रीन शॉट लगाना हो उस स्क्रीन को खोल कर के बोर्ड की PRTSC SYSEQ बटन दबाये
२. पेंट एप्लीकेशन ओपन करे और CTRL + V प्रेस करे
३. अब इस फाइल को .jpeg फार्मेट में सेव करे
४. हॉटमेल के इन्सर्ट आप्शन से PICTURES INLINE आप्शन चुने और फाइल सेलेक्ट करे!

आप का स्क्रीनशॉट आप की हॉटमेल की बॉडी में पेस्ट हो जायेगा!


अब यही बात इंग्लिश में गूगल ट्रांसलेट की सहायता से !!

Microsoft's new mail service Hotmail is no option to add screen shots while others feature in almost all mail service Hotmail, which use a common problem facing familiar faces! Sometimes a screen to match the screen shot is very important that you see in the body of the message is quite convenient and good mood!

Adopt the following steps to find the screen shot Hotmail ..

1. The screen shot of the screen is set to open the screen, press the keyboard button PRTSC SYSEQ
The

2. Paint application to open and press CTRL + V

3. Now save the file in .jpeg format

4. Hotmail PICTURES INLINE option to insert the selected option to select the file!

You will be pasted into the body of the screenshots you Hotmail!